सीतारमण का कांग्रेस से सवाल- 26/11 के बाद आतंक के खिलाफ क्यों नहीं उठाया कदम?

Thursday, Mar 14, 2019 - 04:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने वीरवार 26/11 के मुंबई आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने वीरवार को दावा किया कि यूपीए सरकार को मुंबई आतंकी हमले के बाद जो कदम उठाने चाहिए थे, नहीं उठाये गये और अगर सरकार सक्रियता दिखाती तो इस तरह के आतंकी हमलों को बढ़ावा नहीं मिलता। 


दिल्ली में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा से आतंकवाद के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं करने की नीति की बात करते रहे हैं।      26/11 के मुंबई हमलों के बाद जो किया जाना चाहिए था, पिछली सरकार ने वो नहीं किया।

रक्षा मंत्री ने पुलवामा आतंकी हमले के संदर्भ में कहा कि सरकार ने 10 से 12 दिन तक इंतजार किया। आत्मघाती हमलावरों के फिर हमले करने की साजिश की खुफिया जानकारी मिलने के बाद वायु सेना ने पाकिस्तान में उनके शिविरों पर निशाना साधा।     

vasudha

Advertising