महंगाई के हाहाकार पर ‘56 इंच के सीने वाले’ खामोश क्यों हैं: राहुल

Wednesday, Oct 03, 2018 - 10:02 PM (IST)

नई दिल्ली: डॉलर के मुकाबले रुपए की कीमत अब तक के न्यूनतम स्तर पर चले जाने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और सवाल किया कि महंगाई को लेकर जनता के हाहाकार पर ‘56 इंच के सीने वाले’ खामोश क्यों हैं?

गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘रुपया गया 73 पार, महंगाई मचाए हाहाकार। तेल-गैस में लगी है आग, बाजार में मची भागम-भाग। वो 56 इंच के सीने वाले का कब तक चलेगा ‘साइलेंट मोड’, कहां है ‘अच्छे दिन का कोड’?’’

गौरतलब है कि बुधवार को बाजार खुलने के साथ एक डॉलर की कीमत 73 रुपए 34 पैसे पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में डॉलर के मुकाबले रुपया 43 पैसे टूटकर 72.91 के स्तर पर बंद हुआ था।
     
     
 

 

Pardeep

Advertising