WHO की चेतावनी- कहीं खत्म नहीं हुई है कोरोना महामारी, ओमिक्रॉन के बाद और भी आएंगे नए वैरिंएट

Wednesday, Jan 19, 2022 - 09:24 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रमुख टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस अभी कहीं खत्म नहीं हुआ ई है और ओमिक्रॉन के बाद भी इसके नए वैरिएंट सामने आने की संभावना है। WHO प्रमुख की चेतावनी ऐसे समय आई है जब ये तर्क दिए जा रहे हैं कि ओमिक्रॉन वैरिएंट काफी हल्का है और इसने कोरोना वायरस से उत्पन्न खतरे को समाप्त कर दिया है। टेड्रोस ने कहा है कि ओमिक्रॉन का जोखिम औसतन कम हो सकता है, लेकिन इसे हल्की बीमारी बताया जाना भ्रामक है।

 

उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन अस्पताल में भर्ती होने तथा मौतों की वजह बनने के साथ ही कम गंभीर मामलों के बावजूद स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रभावित कर रहा है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक यूरोपीय देशों में मंगलवार को ओमिक्रॉन के रिकार्ड मामले दर्ज किए गए। बीबीसी ने WHO के निदेशक (आपात स्थिति) माइक रयान के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रसार से अस्पताल में भर्ती होने और मौतों में वृद्धि के मामलों में वृद्धि की आंशका है , विशेषकर उन देशों में जहां कम लोगों को टीकाकरण्र हुआ है। 
 

Seema Sharma

Advertising