कोरोना वैक्सीन को लेकर पीएम मोदी ने दुनिया से किया एक वादा, WHO बोला- शुक्रिया आपका

Monday, Sep 28, 2020 - 09:42 AM (IST)

नेशनल डेस्क: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) प्रमुख टेड्रोस अदानोम गेब्रिएसस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कोरोना वैक्सीन को लेकर किए वादे की सराहना करते हुए उनका शुक्रिया अदा किया है। गेब्रिएसस ने कहा कि इस महामारी को केवल संसाधनों के आदान-प्रदान के जरिए ही हराया जा सकता है। 

वहीं, संयुक्त राष्ट्र की एक शीर्ष अधिकारी मेलिसा फ्लेमिंग ने भी कहा कि मोदी का आश्वासन दुनिया के लिए एक अच्छी खबर है। गौरतलब है कि मोदी ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र में अपने संबोधन में कहा था कि टीका उत्पादन के मामले में भारत के सबसे बड़ा देश होने के नाते मैं आज विश्व समुदाय को एक और आश्वासन देता हूं।


पीएम ने कहा था कि भारत की टीका उत्पादन और आपूर्ति की क्षमता का इस्तेमाल इस संकट से लड़ाई में पूरी मानवता की मदद के लिए किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि विश्व के सब से बड़े लोकतंत्र होने की प्रतिष्ठा और इसके अनुभव को हम विश्व हित के लिए उपयोग करेंगे। हमारा मार्ग जनकल्याण से जगकल्याण का है। भारत की आवाज़ हमेशा शांति, सुरक्षा, और समृद्धि के लिए उठेगी। 

vasudha

Advertising