गुजरात की सत्ता किसके पास, कौन होगा राज्य का बादशाह

Saturday, Dec 09, 2017 - 09:45 AM (IST)

नेशनल डैस्कः राजनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण माने जा रहे गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान आज शुरू हो गया। इसके तहत सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों पर मतदान हो रहा है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य में करीब 2.12 करोड़ लोग वोट डालेंगे। यहां मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भाजपा और कांग्रेस के बीच है। पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 977 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस चुनाव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा है जबकि जल्द ही कांग्रेस प्रमुख बनने जा रहे राहुल गांधी के लिए यह चुनाव नेतृत्व की परीक्षा हैं। वहीं मतदान से ठीक पहले सी-वोटर ने गुजरात सरकार के काम से लेकर मुख्यमंत्री की लोकप्रियता और सरकार के प्रदर्शन के साथ-साथ अगली बार सरकार बनाने के ऊपर एक सर्वे किया है। पेश है सर्वे का महत्वपूर्ण अंश:

Advertising