असम CM बोले- कोरोना वैक्सीन न लगवाने वाले सार्वजनिक जगहों पर नहीं जा सकेंगे...वो घरों में ही रहें

Tuesday, Jan 18, 2022 - 02:50 PM (IST)

नेशनल डेस्क: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि कोरोना टीकाकरण अनिवार्य नहीं है, लेकिन जो लोग वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते, उन्हें घर पर रहना चाहिए। मीडिया से बात करते हुए 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड -19 के खिलाफ टीकाकरण अनिवार्य नहीं है, लेकिन बिना वैक्सीन लगवाए हुए लोग बैठकों में शामिल नहीं हो सकते हैं, कार्यालयों और रेस्तरां में नहीं जा सकते, जो लोग वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते, वे घर पर रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो कहा है, वही राज्य सरकार भी कह रही है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि असम में, यदि जरूरत होगी तो covid-19 टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाना होगा, हम जनविरोधी कार्य नहीं होने दे सकते। उन्होंने यह भी कहा कि गुवाहाटी में 100 फीसदी लोगों को पहली और दूसरी डोज लग चुकी है. इस बीच, असम सरकार ने रात के कर्फ्यू के समय को भी अगले आदेश तक रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बदल दिया है। इससे पहले, असम में रात के कर्फ्यू का समय सुबह 11.30 बजे से शाम 6 बजे तक था।

Seema Sharma

Advertising