'आतंक के खिलाफ अमरीका भारत के साथ'

Thursday, Jul 13, 2017 - 11:19 AM (IST)

वॉशिंगटनः पूरी दुनिया में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर हुए आतंकी हमले की आलोचना हो रही है। बुधवार को व्हाइट हाउस ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। व्हाइट हाउस ने पीड़ितों के परिवारों और भारत के लोगों के लिए संवेदना व्यक्त करते हमले को धार्मिक स्वतंत्रता पर हमला करार दिया ।

अमरीका ने कहा कि वह आतंक के खिलाफ भारत के साथ है और वह और  भारत दुनिया के हर हिस्से में आंतक के खिलाफ मिलकर लड़ते रहेंगे। इससे पहले, जब अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की व्हाइट हाउस में मुलाकात हुई थी तो दोनों देशों के नेताओं ने कट्टरपंथी इस्लामिक आतंकवाद को नष्ट करने पर बल दिया था।
 

Advertising