रील बनाते समय फांसी का फंदा बन गया मौत का कारण, दोस्त समझते रहे एक्टिंग

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2024 - 02:15 PM (IST)

मध्य प्रदेश : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह कस्बे में एक बालक पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर रील बनाने के लिए एक्टिंग कर रहा था और उसके अन्य साथी उसकी मोबाइल से रील बना रहे थे। इसी दौरान उसका अचानक पैर फिसलने से वह फांसी के फंदे पर झूल गया और उसकी मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार कक्षा सातवीं का छात्र करन परमार (11) कल शाम अपने दोस्तों के साथ घर के सामने खाली पड़े प्लाट में एक पेड़ पर फांसी लगाने के सीन की एक्टिंग कर रहा था और उसके अन्य दोस्त उसकी मोबाइल से रील बना रहे थे। उसी दौरान कुर्सी से उसका पैर फिसल गया और वह तड़पने लगा।

दोस्त उसके तड़पने को एक्टिंग समझ रहे थे, तभी साथियों ने उसे पास जाकर देखा तो उसमें कोई हलचल दिखाई नहीं दी। तभी सभी दोस्त वहां से मोबाइल छोड़कर भाग खड़े हुए। हादसे की सूचना मिलते ही करन के पिता रवि परमार बच्चे को फंदे से उतारकर अंबाह के अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंच गई और बालक के शव को कब्जे में लेकर PM के लिए भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की जांच कर रही है। पुलिस ने वह मोबाइल भी जप्त कर लिया है, जिससे मृतक के साथी रील बना रहे थे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Utsav Singh

Related News