"एक देश, एक चुनाव" पर कांग्रेस ने पूछा, क्या भाजपा गुजरात विधानसभा भंग करने को तैयार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 09:11 PM (IST)

अहमदाबादः कांग्रेस ने आज पूछा कि क्या भाजपा गुजरात विधानसभा को पहले ही भंग करने पर राजी होगी क्योंकि सत्तारूढ़ भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह ने एक साथ चुनाव कराने के विचार का समर्थन किया है।

PunjabKesari

इस बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के गुजरात प्रभारी राजीव सातव ने जानना चाहा कि क्या इस मकसद के लिए भाजपा शासित गुजरात में विधानसभा भंग की जाएगी जहां पर पिछले दिसंबर में चुनाव हुआ था। उन्होंने पूछा, ‘‘उन्हें (भाजपा) घोषित करना चाहिए कि क्या वे एक देश-एक चुनाव (योजना) के तहत गुजरात विधानसभा को भी भंग करना चाहते हैं। अगर आप इस योजना पर आगे बढऩा चाहते हैं तो आपको देशभर में यह कराना होगा।’’

PunjabKesari

सातव ने कहा, ‘‘तो क्या भाजपा गुजरात विधानसभा को भंग करने की योजना बना रही है ? पार्टी को अपना रूख साफ करना चाहिए।’’ सातव के बयान के लिए कांग्रेस पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पूछा कि क्या पार्टी इस विचार पर चर्चा के लिए गंभीर है।

PunjabKesari

प्रतिक्रिया के लिए पूछे जाने पर रूपाणी ने कहा, ‘‘कांग्रेस देश हित के बारे में बात नहीं करना चाहती। वह वोट बैंक और जाति की राजनीति कर रही है। (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी (एक साथ चुनाव कराने का) विचार लेकर आए हैं क्योंकि यह देश हित में है।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Related News