जिस दुकान पर PM मोदी कभी बेचते थे चाय, शीशे से कवर किया जाएगा उस स्टॉल को

Monday, Sep 02, 2019 - 04:18 PM (IST)

अहमदाबादः गुजरात के वडनगर में जिस दुकान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बचपन में चाय बेचते थे, उसे अब पर्यटन स्थल के तौर विकसित करने का काम शुरू हो गया है। केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृत मंत्री प्रह्लाद पटेल ने इस दुकान को उसके मूल स्वरूप को बनाए रखने के लिए इसे शीशे से कवर करने के निर्देश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि इस दुकान को पर्यटन केंद्र बनाने का फैसला 2017 में ही ले लिया गया था।

 

गुजरात के मेहसाणा जिले में स्थित मोदी के जन्मस्थान वडनगर को दुनिया के नक्शे पर लाने की व्यापक परियोजना के तहत चाय की इस दुकान को पर्यटन केंद्र में तब्दील करने की योजना है। 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी ने रैलियों में अपने बचपन के दिनों में वडनगर रेलवे स्टेशन पर अपने पिता के साथ चाय बेचने का जिक्र किया था।

Seema Sharma

Advertising