राहुल गांधी कब बनेंगे देश के प्रधानमंत्री? ChatGpt ने दिया ये जवाब
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 04:22 PM (IST)

नेशनल डेस्क : आज के समय में ChatGPT का बहुत प्रयोग हो रहा है। लोग अपने मन के सभी सवाल ChatGPT से पूछते हैं और फिर वह पूरी गंभीरता से जवाब देता है। ऐसे में जब सवाल किया गया कि राहुल गांधी भारत देश के प्रधानमंत्री कब बनेंगे तो ChatGPT ने इस प्रश्न का जवाब काफी सरल और तथ्यों से जोड़कर दिया। आइए जानते हैं, ChatGPT ने क्या कहा?
ChatGPT का जवाब
ChatGPT ने बताया कि इस सवाल का कोई निश्चित जवाब नहीं है, क्योंकि यह पूरी तरह चुनाव नतीजों, पार्टी की स्थिति और जनता के समर्थन पर निर्भर करता है।
राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, राहुल गांधी की संभावनाएं इस बात पर टिकी हैं कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में कितनी सीटें जीतती है और वह केंद्र में सरकार बनाने में सक्षम होती है या नहीं। इसके अलावा, गठबंधन की भूमिका और विपक्षी पार्टियों के साथ तालमेल भी इस राह में अहम कारक हैं। राहुल गांधी ने खुद भी कई मौकों पर यह स्पष्ट किया है कि उनका मुख्य उद्देश्य देश और पार्टी की सेवा करना है, और प्रधानमंत्री बनने की संभावना जनता और राजनीतिक परिस्थितियों पर निर्भर करेगी।
यह भी पढ़ें - नरेंद्र मोदी के बाद इस शख्स को देश का अगला PM बनाना चाहती हैं जनता, सर्वे में आया चौंकाने वाला नाम
कांग्रेस समर्थकों का मानना है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी नई ऊर्जा और दिशा पा सकती है। वहीं राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं कि देश के प्रधानमंत्री बनने के लिए राहुल गांधी को न केवल चुनाव जीतना होगा, बल्कि व्यापक जनसमर्थन और राजनीतिक गठजोड़ की भी जरूरत होगी।
कुल मिलाकर, राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने का सवाल अभी भी अनिश्चित और भविष्य पर निर्भर है। आने वाले चुनाव और राजनीतिक घटनाएं ही तय करेंगी कि उनके लिए यह अवसर कब आएगा।