इस फेमस एक्टर से 1000 रुपये के बदले मांगी गई थी 10 kisses, जानें कौन है यह सुपरस्टार?

punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 03:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान ने हाल ही में अपने शुरुआती फिल्मी करियर के संघर्षों को लेकर एक चौंकाने वाला किस्सा साझा किया है जिसने फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी फैला दी है। उन्होंने बताया कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में एक फीमेल प्रोड्यूसर ने उनकी फीस के साथ एक अजीब और हैरान करने वाली शर्त रखी थी।

जब 1000 रुपये के बदले हुई '10 किस' की डिमांड

'एस्क्वायर इंडिया' को दिए एक इंटरव्यू में सैफ अली खान ने बताया कि जब उनकी शादी हो चुकी थी और वह 25 साल की उम्र में पिता बन गए थे तब उनकी आर्थिक जिम्मेदारियां काफी बढ़ गई थीं। ऐसे में वह परिवार चलाने के लिए छोटे-छोटे अभिनय रोल भी करने को तैयार थे।

PunjabKesari

प्रोड्यूसर ने रखी थी अजीब शर्त 

सैफ ने खुलासा किया कि एक बार एक महिला प्रोड्यूसर ने उन्हें एक हफ्ते की फीस के रूप में मात्र ₹1000 ऑफर किए और उसके साथ एक अजीब शर्त थी।

PunjabKesari

क्या थी डिमांड?

प्रोड्यूसर ने उनके साथ काम करने के बदले उनसे "10 बार गाल पर किस" करने की मांग की थी। इस खुलासे के बाद फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मच गई है और लोग इस घटना को पेशेवर रिश्ते का दुरुपयोग बताते हुए इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं।

PunjabKesari

स्ट्रगल और फ्लॉप फिल्मों का दौर

सैफ अली खान ने अपनी यात्रा को याद करते हुए कहा कि उनका फिल्मी सफर बिल्कुल आसान नहीं था।

किरदार: उन्होंने सेकेंड-लीड और थर्ड-लीड जैसे कई किरदार निभाए। कुछ फिल्मों ने उनके करियर को आगे बढ़ाया लेकिन लगातार फ्लॉप फिल्मों के कारण उन्हें कई बार कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

सीखने का समय: उन्होंने 1990 के दशक को अपने लिए सीखने और प्रयोग करने का समय बताया जहां उन्होंने गलतियां कीं और उनसे सबक लेकर आगे बढ़े।

सैफ मानते हैं कि लोग उन्हें बस 'लकी' समझते हैं जबकि उनकी सफलता के पीछे मेहनत और संघर्ष की लंबी कहानी छिपी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Rohini Oberoi

Related News