अमेजन के CEO के सवाल का शाहरुख खान ने दिया मजेदार जवाब, खूब वायरल हो रहा Video

Sunday, Jan 19, 2020 - 05:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: दुनिया के सबसे अमीर शख्स और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस पिछले दिनों भारत दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने सुपरस्टार शाहरुख खान और जोया अख्तर समेत कई बॉलीवुड के स्टार्स से मुलाकात की थी। अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह  शाहरुख खान के साथ खूब मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। 

Lots of fun on stage with @iamsrk and Zoya Akhtar. pic.twitter.com/wdZ2tEsySX

— Jeff Bezos (@JeffBezos) January 17, 2020

दरअसल अमेजन ने एक इवेंट आयोजित किया था, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां ए आर रहमान, कमल हासन, विद्या बालन, विवेक ओबेरॉय, फरहान अख्तर, मनोज बाजपेयी, राजकुमार राव, रिचा चड्‌ढा, माधवन, विशाल भारद्वाज, कबीर खान आदि ने शिरकत की। इस दौरान बेजोस शाहरुख खान और जोया अख्तर को स्टेज पर बुलाते हैं और बताते हैं कि वे बैकस्टेज शाहरुख से बात कर रहे थे और शाहरुख बहुत नम्र इंसान हैं। इसपर शाहरुख मजाक करते हुए कहते हैं कि ऐसा सिर्फ इसलिए है क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में फ्लॉप हुई हैं।

जेफ ने ट्विटर पर इस वाक्य का छोटा सा क्लिप भी शेयर किया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि शाहरुख की बात सुनकर वह अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। इतना ही नहीं व​हां मौजेद लोग भी जोर जोर से ​हंस पड़ते हैं। बेजोस ने इस वीडियो के साथ लिखा था कि जोरदार जोया और जबरदस्त जेफ बेजोस के साथ मस्ती और सीख भरी शाम. प्राइम वीडियो इंडिया का शुक्रिया इस शाम को मुमकिन बनाने के लिए। अब शाहरुख ने भी जेफ को याद करते हुए इस वीडियो को शेयर किया है। 

इससे पहले शाहरुख खान ने अमेजन के फाउंडर से 'डॉन' फिल्म का एक डायलॉग  'डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है'.भी बुलवाया था। हालांकि इस डायलॉग को बोलने में जेफ बेजोस को काफी दिक्कत हुई। इतना ही नहीं शाहरुख खान ने स्टेज पर अपना एक राज भी खोला था। उन्होंने कहा था कि वो अंडरवेयर कभी ऑनलाइन नहीं खरीदते, ऑनलाइन ऑर्डर करने में उनको शर्म आती है। शाहरुख ने कहा कि मैं अपनी सारी किताबों की खरीदारी अमेजन से करता हूं... किराने का सामान बिग बास्केट से मंगाता हूं... मुझे एक बात बतानी हैं,.. मैं अभी भी अंडरवेयर ऑनलाइन नहीं खरीद पाता, क्योंकि मुझे ऑनलाइन ऑर्डर करने में शर्म आती हैं। 

vasudha

Advertising