दिल्ली में जब लोग ढूंढने लगे कोरोना को...दिलचस्प है वजह

Saturday, May 23, 2020 - 12:45 PM (IST)

नेशनल डेस्कः देश में कोरोना संकट के कारण लॉकडाउन लगा हुआ है, हालंकि इस बार केंद्र सरकार ने राज्यों को ज्यादा अधिकार दिए हैं कि वो अपनी मर्जी से ढील दे सकते हैं। दिल्ली सरकार ने भी लॉकडाउन-4 में परिवहन के साथ ही ऑड-ईवन में दुकानें खोलने की इजाजत दी है। लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद दिल्ली की सड़कों पर गाड़ियां ही गाड़ियां देखने को मिलीं। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही है और लोग पूछ रहे हैं कि कोरोना कहां है।

दरअसल कुछ लोगों ने दिल्ली में इतने लंबे जाम को देखकर फनी मैसेज और मीम्स शेयर किए कि यह सब लोग मिलकर लगता है कोरोना को ढूंढ रहे हैं, जैसे ही इनको कोरोना मिलेगा वो इसको कुचल कर मार देंगे। एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली में इतने लोगों को जमा देख कोरोना भी डर गया लगता है। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। राजधानी में कुल 11,659 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 194 की मौत हो चुकी है।

Seema Sharma

Advertising