जब उमर अब्दुल्ला बोले- प्रधानमंत्री ने की ‘दिल की बात’

Saturday, Feb 23, 2019 - 07:43 PM (IST)

श्रीनगरः नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने पुलवामा हमले के बाद कश्मीरियों के साथ कथित रूप से हो रही मारपीट के खिलाफ चुप्पी तोडऩे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को धन्यवाद दिया और उम्मीद जतायी कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं होगी।

अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘नरेंद्र मोदी साहब, आपको धन्यवाद। आज आपने हमारे दिल की बात कह दी।’’ राजस्थान के टोंक में एक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी लड़ाई कश्मीरियों के खिलाफ नहीं है।’’


नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा, ‘‘पुलवामा हमला हुए हफ्ते भर से भी ज्यादा समय हो गया और एक सप्ताह से भी अधिक समय से कश्मीरी जनाक्रोश का सामना रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साहब ने इस संबंध में अपनी बात कही, शायद अंतत:, कश्मीरियों को निशाना बनाने वाली ताकतें अब अपने हमले बंद कर देंगी।“

 

 

Yaspal

Advertising