जब निर्मला सीतारमण ने छोड़ी स्पेशल फ्लाइट, जानिए क्यों?

Monday, Mar 11, 2019 - 01:13 AM (IST)

चेन्नईः रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को नयी दिल्ली पहुंचने के लिए विशेष विमान के बजाए व्यावसायिक उड़ान को चुना क्योंकि लोकसभा चुनावों के लिए कार्यक्रम की घोषणा होने के साथ ही चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।

सीतारमण ने यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया जिस दौरान उन्होंने सरकारी कार और इस्कार्ट वाहनों का भी इस्तेमाल नहीं किया और भाजपा के एक नेता की कार से हवाई अड्डे पहुंचीं। यह जानकारी पार्टी ने दी। मंत्री एक विशेष विमान से रवाना होने वाली थीं लेकिन उनकी रवानगी से ऐन पहले चुनाव आयोग ने सात चरणों में लोकसभा चुनावों की तारीख घोषित कर दी और आदर्श आचार संहिता लागू हो गई।

भाजपा ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि सीतारमण एक निजी कंपनी के विमान से रात आठ बजकर 40 मिनट पर राष्ट्रीय राजधानी के लिए रवाना हुईं। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे उन्हें छोडऩे र्टिमनल तक नहीं आएं।

Yaspal

Advertising