ऑफिस से नहीं मिली छुट्टी तो कर्मचारी ने कर दिया कांड, नाराज कर्मी ने 4 साथियों को मारे चाकू
punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 01:54 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_13_52_594476823crime.jpg)
नेशनल डेस्क : कोलकाता के न्यूटाउन इलाके से अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट में काम करने वाले एक कर्मचारी ने अपने 4 सहकर्मियों को चाकू मारकर हमला कर दिया। कर्मचारी को ऑफिस से छुट्टी नहीं मिली, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस को शक है कि हमलावर की मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है।
पुलिस के मुताबिक,आरोपी उत्तर 24 परगना जिले के सोदपुर, घोला के रहने वाला है। गुरुवार सुबह छुट्टी लेने को लेकर आरोपी अमितकी अपने सहयोगियों से कहासुनी हो गई। इसके बाद उसने चाकू से हमला कर दिया। जब राहगीर उसका वीडियो बना रहे थे, तो वह उन्हें धमकी दे रहा था कि पास नहीं आएं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हमले में घायल जयदेब चक्रवर्ती, शांतनु साहा, सरथ लाटे और शेख सताबुल को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया। इनमें से दो की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी अमित सरकार को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस को शक है कि उसे मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है। यह घटना काफी चौंकाने वाली है, जो दिखाती है कि ऑफिस में काम का तनाव और छुट्टी न मिलने की निराशा इंसान को हिंसक बना सकती है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि पूरा सच सामने आ सके।