पेट बना तिजोरी, निकला 10 करोड़ का सामान

Tuesday, Dec 03, 2019 - 04:35 PM (IST)

मुम्बई: वैसे तो पेट खाना खाने के लिए होता है लेकिन आजकल स्मगलर उसे किसी तिजोरी की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पुलिस ने शक के आधार पर 7 अफगानी नागरिकों का एक्स-रे करवाया तो वे भी दंग रह गए। उनके पेट में 214 हैरोइन के कैप्सूल थे। 

कैप्सूलों की कीमत 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है। उल्लेखनीय है कि एयरपोर्ट पर आए दिन सोना, ड्रग और विदेशी पैसे पाए जाने की खबर आती है लेकिन दिल्ली में कुछ स्मगलर पेट में 10 करोड़ का माल लेकर दिल्ली पहुंचे थे। जैसे ही वे दिल्ली के आई.जी.आई. एयरपोर्ट पर पहुंचे तो कस्टम विभाग को उन पर शक हुआ। 

उनको पकड़ कर जब एक्स-रे कराया गया तो विभाग के होश उड़ गए। उनके पेट में कैप्सूल जैसी चीज नजर आई। विभाग ने तुरंत पेट से कैप्सूल निकालने के लिए डाक्टरों को बुलाया। डाक्टरों की मदद से उनके पेट से 214 कैप्सूलों को निकाला गया। कस्टम विभाग ने देखा कि उन कैप्सूलों में हैरोइन थी।

vasudha

Advertising