WhatsApp यूजर्स सावधान, कहीं आप से भी हो न जाए ये बड़ी गलती!

Wednesday, May 04, 2016 - 03:02 PM (IST)

नई दिल्ली: मैसेजिंग एप व्हाट्सएप  यूजर्स जरा सावधान हो जाए कहीं आप से भी यह बड़ी गलती न हो जाए जिस वजह से आपको भी जेल जाना पड़े। अ


गर आप कुछ भी लिखते है या फिर किसी का भी लिखा हुआ मैसेज आगे फॉरवर्ड करतें है तो इसे जरा सावधानी से करें। दरअसल झारखण्ड के लातेहार जिले में एक ऐसी ही घटना घटी, जहां पुलिस ने एक व्यक्ति को व्हाट्सएप पर भड़काऊ मैसेज लिखकर भेजने के लिए गिरफ्तार कर लिया।


व्हाट्सएप  ग्रुप पर धार्मिक रूप से भड़काऊ मैसेज भेजा गया और फिर उसी ग्रुप के कुछ मेंबर्स ने उस भड़काऊ मैसेज का स्क्रीन शॉट लेकर पुलिस के पास शिकायत दर्ज करा दी। बस फिर पुलिस ने राजू राम नामक इस शख्स को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि इस व्यक्ति का कोई क्रिमिनल बैकग्राउंड नही है।


इस केस इंचार्ज अजय कुमार सिंह ने कहा कि कुछ लोग उनके पास इस तरह की शिकायत लेकर आएं थे और मैसेज पढ़कर उन्होंने लोगों से सहमति जताई और आईपीसी की धारा 295 (ए) के अंतर्गत इस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली।

Advertising