WhatsApp यूजर्स के लिए Good News: आ रहा गजब का फीचर, अब बिना कैमरा ऑन किए भी कर सकेंगे वीडियो कॉल पिक
punjabkesari.in Thursday, Mar 13, 2025 - 12:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क। WhatsApp अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया और गजब का फीचर लेकर आ रहा है। अब बिना कैमरा ऑन किए भी आप वीडियो कॉल पिक कर सकेंगे। यह फीचर फिलहाल टेस्टिंग फेज में है और इसे WhatsApp के बीटा वर्जन में देखा गया है।
WhatsApp वीडियो कॉल में नया विकल्प
यह नया फीचर WhatsApp बीटा वर्जन 2.25.7.3 में देखा गया है जो फिलहाल आम यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है लेकिन एप के कोड में इसे शामिल कर लिया गया है जिससे जल्द ही इसे रोलआउट किया जा सकता है।
इस फीचर में "Turn off your video" नाम का एक विकल्प मिलेगा जिससे यूजर्स वीडियो कॉल उठाने से पहले ही वीडियो बंद कर सकते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि यदि कोई व्यक्ति वीडियो कॉल रिसीव करता है तो वह सीधे वॉयस-ओनली मोड में चला जाएगा।
यह भी पढ़ें: Insta पर दोस्ती, Google ट्रांसलेट से बातचीत और फिर ब्रिटिश युवती के साथ होटल में...
अगर किसी यूज़र का कैमरा पहले से बंद है तो WhatsApp "Accept without video" नामक एक कंफर्मेशन मैसेज भी दिखा सकता है। इसके अलावा कॉल के दौरान "Turn on your video" का ऑप्शन मिलेगा जिससे यूजर्स जब चाहें वीडियो चालू कर सकते हैं।
पहले WhatsApp में यह फीचर क्यों नहीं था?
अब तक WhatsApp में ऐसा कोई विकल्प नहीं था। यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान तो कैमरा बंद कर सकते थे लेकिन कॉल उठाने से पहले ऐसा करने का ऑप्शन नहीं था। यह नया फीचर Google Meet, Microsoft Teams और अन्य वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग ऐप्स की तरह काम करेगा जिससे यूजर्स को अधिक सुविधा और नियंत्रण मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 24 साल के बाद पिता से मिला बेटा, वायरल Video ने लोगों को किया भावुक
WhatsApp के आने वाले अन्य नए फीचर्स
WhatsApp लगातार नए फीचर्स पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स का अनुभव बेहतर हो सके। आने वाले दिनों में ये नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं—
➤ UPI Lite: WhatsApp जल्द ही UPI Lite फीचर ला सकता है जिससे छोटे पेमेंट्स बिना PIN दर्ज किए किए जा सकेंगे। यह खासतौर पर छोटे लेन-देन के लिए उपयोगी होगा।
➤ Meta AI चैटबॉट: WhatsApp अपने Meta AI चैटबॉट का नया इंटरफेस लाने की योजना बना रहा है। इसमें ऑटोमेटिक वॉइस मोड और चैटिंग के दौरान सुझाव दिए जाने वाले प्रॉम्प्ट होंगे जिससे बातचीत का अनुभव और बेहतर होगा।
WhatsApp का यह नया फीचर उन लोगों के लिए बेहद काम का होगा जो हर समय वीडियो कॉल के लिए तैयार नहीं होते हैं और पहले से कैमरा बंद करने का विकल्प चाहते हैं। WhatsApp जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए जारी कर सकता है।