Whatsapp प्राइवेसी पॉलिसी की डेडलाइन खत्म, जानिए आपका अकाउंट डिलीट होगा या नहीं

Sunday, May 16, 2021 - 10:35 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मैसेजिंग प्लेटफार्म व्हाट्सएप (Whatsapp) की नई निजता नीति (New privacy policy) स्वीकार करने की डेडलाइन शनिवार (15 मई) को खत्म हो गई है। कंपनी अब उन यूजर्स पर दबाव बनाएगी जिन्होंने व्हाट्सएप की नीति स्वीकार नहीं है। हालांकि कंपनी इन यूजर्स का सीधे तौर पर तो अकाउंट डिलीलट नहीं करेगी लेकिन कुछ प्रतिबंध लगा सकती है। व्हाट्सएप सबसे पहले ऐसे यूजर्स का ऑडियो या वीडियो कॉल करने की सुविधा बंद कर देगी।

बता दें कि व्हाट्सएप की इस नई प्राइवेसी पॉलिसी के खिलाफ भारत में हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक सुनवाई जारी है। इतना ही नहीं भारतीय प्रतिस्पर्द्धा आयोग भी नीति की विस्तृत जांच के आदेश दे चुका है। वहीं जर्मनी ने भी 2 दिन पहले ही अपने यहां नई नीति को स्थगित करने का आदेश दिया है।

भारत समेत अन्य देशों की सख्ती के बावजूद फेसबुक इंक अपना रुख बदलने को तैयार नहीं लेकिन अब वह यूजर्स का सीधे अकाउंट डिलीट करने की बजाए अब कई सेवाएं बंद करने का तरीका अपनाएगा। बता दें कि अकेले भारत में व्हाट्सएप के 53 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं।

 

Seema Sharma

Advertising