जासूसी मामले पर Whatsapp ने सरकार को दिया जवाब, कहा- बेहतर तालमेल की जरूरत

Wednesday, Nov 20, 2019 - 09:30 PM (IST)

नेशनल डेस्कः विवादों में घिरी कंपनी व्हाट्सऐप ने पेगासस स्पाइवेयर के जरिये हुई जासूसी के मामले में सरकार के समक्ष खेद जताया है और भरोसा दिलाया है कि वह सरकार की आपत्तियों को दूर करने के लिये सुरक्षा के हरसंभव कदम उठा रही है।

शीर्ष सरकारी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। सूत्रों ने नाम जाहिर नहीं करने के अनुरोध के साथ कहा है कि सरकार ने व्हाटसऐप को सुरक्षा घेरा दुरुस्त करने को कहा है। सरकार ने व्हाट्सऐप से कहा है कि अब सूचनाओं की चोरी या जासूसी की एक भी घटना को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि इजरायल के स्पाइवेयर पेगासस का इस्तेमाल कर व्हाट्सऐप के जरिये कई भारतीय पत्रकारों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं की जासूसी की खबरें पिछले महीने सामने आयी थीं।

भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसी इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (सीईआरटी-इन) ने हाल ही में जारी एक परामर्श में व्हाट्सऐप के उपयोक्ताओं को सतर्क किया है। सीईआरटी-इन का कहना है कि एक एमपी-4 फाइल के जरिये हैकर उपयोक्ताओं की जानकारियां चुरा सकते हैं।

Yaspal

Advertising