RBI की घोषणा का आपके लोन पर क्या होगा असर? यहां जानें सभी सवालों के जवाब

Friday, Mar 27, 2020 - 07:17 PM (IST)

बिजनेस डेस्क: कोरोन वायरस से उत्पन्न आपदा के बीच कर्ज की किस्त चुकाने में दिक्कतों को देखते हुये रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को सावधिक कर्ज की वसूली में तीन माह टालने की सहूलियत दी है। यानी की अगर कोई इन तीन महीनों तक लोन की EMI नहीं भर पातें हैं तो आपकी क्रेडिट हिस्ट्री पर इसका नेगेटिव असर नहीं होगा। RBI की घोषणा का आपके लोन पर क्या होगा असर? क्रेडिट कार्ड के जरिए क्या मिलेगा फायदा? जानें इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब:-

 

सवाल: मेरे होम लोन की किश्त पहली अप्रैल को जानी है क्या मुझे इससे राहत मिलेगी?
जवाब: बिल्कुल, आपको राहत मिल सकती है बेशर्ते आपकी आय का साधन न रुका हो। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंको को ये सुविधा दी है कि वे हर तरह के टर्म लोन पर तीन महीने तक की राहत दे सकते हैं यदि कोरोना वायरस के कारण आपकी आय प्रभावित हुई है तो आप अपने बैंक को इस बारे में गुजारिश करेंगे तो आपको तीन महीने के लिए बैंक की किश्त से राहत मिल जाएगी। 

 

सवाल: क्या मुझे बैंक की किश्त से छूट मिल गई है या इसे स्थगित किया गया है?
जवाब : आपके बैंक की ईएमआई स्थगित की गई है। इससे आपको छूट नहीं मिली है, ये ईएमआई आपको बाद में देनी पड़ेगी और इसके बारे में फैसला आपका बैंक करेगा। आरबीआई ने बैंकों को इस संबंध में अपने बोर्ड की मीटिंग में फैसले लेने के लिए कहा है । 


सवाल: क्या ये राहत मूल रकम पर है या ब्याज पर भी राहत मिलेगी?
जवाब: ये राहत आपकी पूरी ईएमआई पर है। ईएमआई में मूल रकम के साथ-साथ ब्याज भी शामिल होता है। 

 

सवाल: किस तरह का कर्ज लेने वालों को ईएमआई से राहत मिली है ?
जवाब: आरबीआई की पॉलिसी स्टेटमेंट में कहा गया है कि ये राहत टर्म लोन पर है। टर्म लोन का मतलब है जिस लोन की अविधि तय है। यह पर्सनल लोन, होम लोन, एज्युकेशन लोन, और ऑटो लोन सहित कोई भी ऐसा कर्ज हो सकता है जिसकी अविधि तय की गई है।

 

सवाल: क्या क्रेडिट कार्ड के जरिए लोन लेने वालों को इसका फायदा मिलेगा?
जवाब: क्रेडिट कार्ड का कर्ज टर्म लोन के दायरे में नहीं आता लिहाजा इस पर कोई राहत नहीं मिलेगी। 

 

सवाल: मैंने बिजनेस लोन लिया है क्या मुझे भी ईएमआई से राहत मिलेगी ?
जवाब: ये राहत तमाम तरह के रिटेल लोन पर ही दी गई है।
 

vasudha

Advertising