जो पाकिस्तान से पूछे बिना शौचालय नहीं जाता, उससे क्या बात करनी? : राज्यपाल

Thursday, Oct 25, 2018 - 07:41 PM (IST)

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक की अलगाववादियों को लेकर कड़ी टिप्पणी आई है। उन्होंने कहा कि जो पाकिस्तान से पूछे बिना शौचालय नहीं जाता उससे क्या बात करनी। गुरुवार को उन्होंने कहा कि मेरी अभी तक किसी से बात नहीं हुई है,पर हाल ही मैं कुछ पार्टियों के प्रतिनिधि मंडल से मिला था। जहां तक हुर्रियत की बात है,तो अभी तक वे लोग पाकिस्तान से पूछे बिना शौचालय भी नहीं जाते। वे अभी तक खुद को पाकिस्तान से अलग नहीं रख पाए हैं। वे जब तक ऐसा नहीं करेंगे उनसे किसी प्रकार की बातचीत नहीं की जाएगी।

राज्यपाल ने कहा कि कश्मीर की वर्तमान परिस्थितियों के लिए पाकिस्तान असल जिम्मेदार है। सोशल मीडिया के माध्यम से कश्मीरियों के बीच जहर फैलाया जा रहा है। पाकिस्तानी फौज किसी भी हालत में नहीं चाहती है कि कश्मीर का मुद्दा हल हो। वे कश्मीरियों का अमन-चैन के साथ रहते नहीं देख सकते हैं। पाक, कश्मीर के जरिए भारत की सरकार से बांग्लादेश की हार का बदला लेना चाहता है।

shukdev

Advertising