जानिए, पटना को लेकर क्या है CM की सोच

Sunday, Oct 08, 2017 - 02:16 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री का पटना शहर को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। नीतीश कुमार ने राजधानी में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि वह पटना को शहर नहीं मानते। उनकी नजर में पटना एक बड़ा गांव हैं। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पटना में बहुत समस्याएं हैं, उसका समाधान भी हो रहा है लेकिन कई दुष्परिणामों का सामना भी राजधानी को करना पड़ रहा है। विकास के नाम पर प्रकृति के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जो कि नहीं होना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने गाड़ियों की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है जो बहुत ही गंभीर समस्या है। उन्होंने कहा कि किसी त्योहार के उपलक्ष्य पर शहर को साफ-सुथरा बना दिया जाता है, लेकिन बाद में फिर गंदगी फैला दी जाती है।

मुख्यमंत्री ने लोगों को सफाई के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि हमें सफाई को लेकर मानसिकता बदलनी होगी। शहर को विकसित करने के साथ-साथ प्रकृति का भी पूरा ध्‍यान रखना जरूरी है।

Advertising