जगन्नाथ मंदिर का पश्चिम द्वार भक्तों के लिए खुला

Sunday, Apr 24, 2022 - 02:12 AM (IST)

पुरीः ओडिशा के प्रतिष्ठित जगन्नाथ मंदिर के दर्शन करने वाले भक्त अब से सिंह द्वार (शेर का द्वार) और पश्चिमी द्वार से मंदिर में प्रवेश करेंगे और उत्तर व दक्षिण द्वार से बाहर निकलेंगे। मंदिर में प्रवेश के नए नियम 29 अप्रैल से लागू होंगे। पहले भक्तों को केवल सिंह द्वार के माध्यम से मंदिर में जाने की अनुमति थी। 

अक्षय तृतीया (3 मई) से शुरू होने वाली चंदन यात्रा और रथ यात्रा (रथ उत्सव) के दौरान बड़ी संख्या में भक्तों की भागीदारी की उम्मीद करते हुए, मंदिर प्रबंधन समिति ने शुक्रवार को अधिक तीर्थयात्रियों की यात्रा की सुविधा के लिए निर्णय लिया।

जानकारी के अनुसार, भक्तों को चिलचिलाती गर्मी से राहत दिलाने के लिए बददंडा से सभी विशाल धूपदान हटाकर मंदिर के पश्चिमी द्वार पर स्थापित किए जाएंगे। 

Pardeep

Advertising