फीस बढ़ाने को लेकर छात्रों में रोष, विश्वभारती यूनिवर्सिटी के गेट को लगाया ताला

Wednesday, May 22, 2019 - 11:43 AM (IST)

कोलकाताः बीरभूम स्थित विश्वभारती विश्वविद्यालय में फीस बढ़ाने के खिलाफ विद्यार्थियों ने जमकर हंगामा किया। फीस में 20% शुल्क वृद्धि से गुस्साए छात्रों ने विश्वविद्यालय के गेट पर ताला लगा दिया। विश्वविद्यालय के अंदर 200 शिक्षक और कर्मचारी बंद हो गए हैं। वहीं छात्रों के इस व्यवहार पर वीसी ने कहा कि वे इससे दुखी है कि बच्चों ने इस तरह का कदम उठाया। उन्होंने कहा कि इस मामले में हमने करीब 5 घंटे छात्रों से चर्चा की थी। वहीं इस मामले में छात्रों का कहना है कि पिछले साल स्नातक का शुल्क 1,000 रुपए व स्नातकोत्तर का शुल्क 1500 रुपए था। अब यह बढ़कर 2 हजार और 3 हजार तक पहुंच जाएगा।

विश्वविद्यालय में पढ़ाए जाने वाले सोशल वर्क, एग्रीकल्चर, बीपीएड, बीएड, एमपीएड व एमएड सहित कई कोर्स के शुल्क में 1 हजार से 4 हजार तक और कुछ पाठ्यक्रमों में 6 हजार तक की वृद्धि तय की गई है। विद्यार्थियों का कहना है कि एम.फिल का शुल्क 2 हजार से 8 हजार और पीएचडी के लिए प्रवेश शुल्क बढ़कर 10 हजार रुपए हो गया है। वहीं फीस वृद्धि की सूचना के बाद ही छात्र आंदोलन में उतर गए। मंगलवार को भी छात्र परिसर में एकत्र हुए। बैठक कर उन्होंने रणनीति तय की। छात्रों का आरोप है कि प्रबंधन ने छात्रों के साथ बिना बातचीत किए शुल्क में वृद्धि की। उनके लिए बढ़ी फीस देना संभव नहीं। प्रबंधन को अपना फैसला वापस लेना होगा।

Seema Sharma

Advertising