पश्चिम बंगालः शुभेंदु अधिकारी ने गृह मंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, कर दी ये बड़ी मांग
punjabkesari.in Tuesday, Jul 05, 2022 - 10:39 PM (IST)

नेशनल डेस्कः भाजपा के वरिष्ठ नेता शुभेन्दु अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है और हाल ही में राज्य के कुछ हिस्सों में हुए देसी बम विस्फोटों की एनआईए जांच की मांग की है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता अधिकारी ने कहा कि राज्य "विस्फोटकों के भंडार" में बदल गया है, और "देसी बम का उत्पादन तेजी से बढ़ता कुटीर उद्योग बन गया है"।
अधिकारी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘विस्फोटकों की मात्रा- 28,000 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट और 81,000 डेटोनेटर पिछले सप्ताह बीरभूम में बरामद हुए- एक पूरे शहर को उड़ाने के लिए पर्याप्त हैं। मैंने माननीय गृह मंत्री अमित शाह जी को पत्र लिखकर उनसे मामलों की जांच एनआईए से कराने का अनुरोध किया है।''
उनके पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि स्थानीय पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा, "शुभेन्दु अधिकारी जितना चाहें उतने पत्र लिख सकते हैं। लेकिन तथ्य यह है कि पुलिस पहले से ही मामले की जांच कर रही है। और पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था की स्थिति देश के अन्य हिस्सों, खासकर भाजपा शासित राज्यों की तुलना में काफी बेहतर है।"
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

उप राष्ट्रपति के रूप में राज्यसभा के संचालन में अहम भूमिका रहेगी धनखड़ की

सीरिया का गंभीर आरोप- देश से रोजाना उत्पादन का 83% तेल चुरा तस्करी कर रहा अमेरिका

11 अगस्त : जब एक किशोर क्रांतिकारी हाथ में गीता लिए फांसी के फंदे पर झूल गया

Raksha Bandhan: भाई को राखी बांधने से पहले जानें, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि