मुकुल रॉय का दावा, भाजपा में शामिल होंगे विपक्ष के 107 विधायक

punjabkesari.in Saturday, Jul 13, 2019 - 06:32 PM (IST)

कोलकाता: कर्नाटक और गोवा के बाद भाजपा पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को भी बड़ा झटका देने की तैयारी कर रही है। लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में जबरदस्त जीत के बाद टीएमसी के कई पार्षद भाजपा में शामिल हो गए। पश्चिम बंगाल में पार्टी नेता मुकुल रॉय का दावा है कि जल्द ही कांग्रेस, टीएमसी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के 107 विधायक बीजेपी में शामिल होंगे। 

उल्लेखनीय है कि मुकुल रॉय पहले टीएमसी में थे और कभी ममता बनर्जी के बेहद करीबी हुआ करते थे। शनिवार को मुकुल रॉय ने कहा, 'सीपीएम, कांग्रेस और टीएमसी के 107 विधायक बीजेपी जॉइन करेंगे। हमने लिस्ट तैयार कर ली है और वे सभी हमारे संपर्क में हैं।' 


PunjabKesari
बता दें पश्चिम बंगाल में विधानसभा की कुल 294 सीटें हैं। 2016 में हुए विधानसभा चुनाव में टीएमसी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी और उसे 211 सीटें मिली थीं। दूसरे नंबर पर रही कांग्रेस को 44 और तीसरे नंबर पर रही सीपीएम को 26 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। बीजेपी को सिर्फ तीन सीटों पर जीत हासिल हुई थी। हालांकि ममता सरकार को फिलहाल कोई राजनैतिक संकट नही है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News