इलाहाबाद के बाद अब पश्चिम बंगाल का नाम बदलने की तैयारी

Tuesday, Oct 30, 2018 - 06:43 PM (IST)

नई दिल्ली : केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल सरकार के राज्य का नाम बदलकर बांग्ला रखने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है और उसने इस मुद्दे पर विदेश मंत्रालय से राय मांगी है। गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हमने पश्चिम बंगाल के प्रस्ताव को विदेश मंत्रालय की राय के लिए भेजा है क्योंकि प्रस्तावित नाम एक पड़ोसी देश से मिलता जुलता है। पश्चिम बंगाल विधानसभा ने 2016 में राज्य का नाम पश्चिम बंगाल से बदलकर बांग्ला करने का प्रस्ताव पारित किया था।

उस प्रस्ताव में यह प्रावधान था कि पश्चिम बंगाल का नाम बंगाली में बांग्ला , अंग्रेजी में बेंगॉल और हिन्दी में बंगाल रहेगा। विपक्षी कांग्रेस, भाजपा और वाम दलों ने इसका विरोध किया था। केन्द्र सरकार ने भी राज्य के तीन नामों पर कुछ आपत्ति जताई थी जिसे देखते हुए राज्य मंत्रिमंडल ने आठ सितंबर 2017 को एक प्रस्ताव पारित कर सभी भाषाओं में नाम बांग्ला रखने का निर्णय लिया था। 

shukdev

Advertising