60 रुपए से करोड़पति बन गया यह शख्स, अब डर के मारे पुलिस से मांगी सुरक्षा

Saturday, Jan 04, 2020 - 09:13 AM (IST)

पूर्वी वर्धमान: पश्चिम बंगाल के पूर्वी वर्धमान जिले के रहने वाले 70 साल के इंद्र नारायण सेन कभी चॢचत व्यक्ति नहीं रहे लेकिन इन दिनों वह चर्चा में आने से परेशान हैं। इसकी वजह यह है कि उनकी 1 करोड़ रुपए की लॉटरी लगी है और अब उन्होंने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। रविवार को 1 करोड़ रुपए की लॉटरी जीतने के एक दिन बाद नारायण सेन कालना थाने पहुंचे और एस.एच.ओ. राकेश सिंह से खुद को सुरक्षा दिए जाने की मांग की। 
 

 घर से बाहर निकलने से भी लग रहा है डर
उन्होंने पुलिस से कहा कि जब से वह रातों-रात करोड़पति बने हैं, तब से घर से बाहर निकलने से भी डर रहे हैं। करीब एक दशक पहले ट्यूबवैल ऑप्रेटर की नौकरी से रिटायर होने वाले नारायण सेन महज 10,000 रुपए की पैंशन पर गुजारा करते हैं लेकिन रविवार को उस वक्त चमत्कार हो गया, जब वह 1 करोड़ रुपए की लॉटरी जीत गए। उन्होंने रविवार को नागालैंड स्टेट लॉटरी के 10 टिकट 60 रुपए में खरीद थे। उन्होंने टिकटों को अपनी जेब में रख लिया और नतीजा तक नहीं देखा। नतीजा सामने आते ही नारायण सेन की किस्मत बदल गई। 

Anil dev

Advertising