पश्चिम बंगाल: झारग्राम से भाजपा सांसद कुनार हेम्ब्रम ने दिया इस्तीफा, निजी कारणों का दिया हवाला

Saturday, Mar 09, 2024 - 01:07 PM (IST)

​​​​​​नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के झारग्राम से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद कुनार हेम्ब्रम ने शनिवार को कहा कि उन्होंने ‘‘व्यक्तिगत कारणों'' से पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। हेम्ब्रम ने सुबह इस्तीफे का ऐलान करते हुए कहा था कि वह लोकसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहे हैं, लेकिन दोपहर में उन्होंने कहा कि वह सांसद बने रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल मैं सांसद बना रहूंगा क्योंकि मेरा कार्यकाल दो माह में खत्म हो जाएगा। अचानक लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण लोगों को परेशानी होगी।'' पहली बार सांसद बने हेम्ब्रम ने कहा कि वह किसी अन्य राजनीतिक दल में शामिल नहीं हो रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपना समय किताब लिखने और समाज सेवा करने में बिताऊंगा।''

क्या बोले समिक भट्टाचार्य?
भाजपा की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘ हेम्ब्रम ने कुछ दिन पहले पार्टी को अपने फैसले के बारे में सूचित किया था।'' भाजपा ने अभी तक राज्य के जंगलमहल क्षेत्र की झारग्राम सीट के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने इस सीट पर जीत हासिल की थी।

पराजय को भांपते हुए दिया इस्तीफा- TMC
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि ‘‘पराजय को भांपते हुए'' उन्होंने इस्तीफा दिया है। तृणमूल सांसद शांतनु सेन ने कहा, ‘‘उन्हें पता है कि भाजपा सीट हारने वाली है। इसलिए उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया।'' 

 

 

rajesh kumar

Advertising