पश्चिम बंगाल चुनाव: आखिरी चरण में 84 प्रतिशत मतदान

Friday, May 06, 2016 - 12:03 AM (IST)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के लिये आज छठें और आखिरी चरण के चुनाव में करीब 84 प्रतिशत मतदान हुआ। निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी मेदिनीपुर और कूचबिहार जिलों में शाम पांच बजे मतदान की समाप्ति से एक घंटे पूर्व तक पडे मतों का प्रतिशत 83.90 रहा। 

पूर्वी मेदिनीपुर में 85.09 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि कूचबिहार जिले में यह मतों का आंकडा 82.71 प्रतिशत रहा। विभाग के मुताबिक दोनों जिलों के मतदान के कुल मतदान के आंकडे मिलने के बाद ही अंतिम आंकडे मिल सकेंगे। इस चरण के चुनाव में मेकलीगंज (सुरक्षित), मथाभंगा (सुरक्षित), कूच बिहार उत्तर (सुरक्षित), कूच बिहार दक्षिण, सितलकुची (सुरक्षित), सिताई (सुरक्षित), दिनहाटा, नाटाबारी, तूफानगंज, तामलुक, पंसकुरा पूर्व, पंसकुरा पश्चिम, मोयना, नंदकुमार, महिषादल, हल्दिया (सुरक्षित), नंदीग्राम, चांदीपुर, पातसपुर, कांठी उत्तर, भगबानपुर, खेजुरी (सुरक्षित), कांठी दक्षिण, रामनगर और इगरा सीटों के लिए चुनाव हुआ। पश्चिम बंगाल में पहले चरण के प्रथम भाग में 84.22 प्रतिशत और दूसरे भाग में 83.73प्रतिशत, दूसरे चरण में 83.05 प्रतिशत, तीसरे चरण में 82.28 प्रतिशत, चौथे चरण में 81.25 प्रतिशत और पांचवे चरण में 78.98 प्रतिशत मतदान हुआ था।  सभी सीटों की मतगणना 19 मई को होगी।  

Advertising