एग्रा में बोले अमित शाह- 'बंगाल' को सोनार बांगला बनाना चाहते हैं तो PM मोदी को दें एक मौका

Sunday, Mar 21, 2021 - 03:21 PM (IST)

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधते हुए रविवार को कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का उद्देश्य चुनाव जीतकर अपने भतीजे अभिषके बनर्जी को मुख्यमंत्री बनाना है जबकि भाजपा का लक्ष्य राज्य के पुराने गौरव को लौटाना और ‘‘सोनार बांग्ला'' का निर्माण करना है। जिले के एग्रा स्थित एक स्कूल मैदान में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद वह राज्य के सरकारी कर्मर्चारियों के लिए ना सिर्फ सातवां वेतन आयोग लागू करेगी और ऐसी नीति लाएगी ताकि रोजगार के लिए युवाओं को बाहर का रुख ना करना पड़े।

शाह ने कहा कि 37 साल तक आपने वामपंथियों की सरकार चुनी और फिर आपने दीदी की सरकार चुनी। लेकिन इनमें से किसी ने बंगाल का भला नहीं किया। यहां हर काम के लिए कटमनी देना पड़ता है, तोलाबाजी हो रही है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि वामपंथी शासन से तंग आकर राज्य की जनता ने बड़ी उम्मीदों के साथ तृणमूल कांग्रेस को चुना था क्योंकि ‘‘दीदी'' ने बदलाव का वादा किया था। शाह ने लोगों से पूछा कि क्या पिछले 10 सालों में यहां बदलाव आया है? अमित शाह ने कहा कि राज्य में घुसपैठ का सिलसिला जारी है। कोई बदलाव नहीं आया है। ममता दीदी क्या बंगाल को घुसपैठ से मुक्ति दिला सकती हैं?...नहीं दिला सकतीं...हमारी सरकार बनी तो हम राज्य को घुसपैठियों से मुक्त करेंगे।'' 

शाह ने कहा कि भाजपा की सरकार शिक्षकों को वेतन भी बढ़ाएगी, मछुआरों को प्रतिवर्ष 6000 रुपए की आर्थिक मदद देगी और क्षेत्र की स्थानीय जनता के कौशल विकास के लिए योजनाएं चलाएगी। शाह ने ममता सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का भी आरोप लगाया और कहा कि सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार सुनिश्चित करेगी कि धार्मिक मान्यताओं के अनुसरण में किसी प्रकार की दखलअंदाजी ना हो। उन्होंने कहा कि स्कूलों में सरस्वती पूजा के आयोजन के लिए शिक्षकों को पीटा जाता है। भाजपा की सरकार बनने के बाद यह सुनिश्चित किया जाएगा कि इस पर किसी प्रकार की कोई रोक ना हो। 

भाजपा के चुनावी घोषणापत्र पर सबकी नजरें
भाजपा के चुनावी घोषणापत्र पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। अमित शाह शाम 5.30 बजे कोलकाता में भाजपा का चुनावी घोषणापत्र भी जारी करेंगे। दरअसल तृणमूल कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कई लोकलुभावन वादे किए हैं। माना जा रहा है कि मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए भाजपा भी अपने घोषणापत्र में कई बड़े वादे कर सकती है। अनुमान है कि भाजपा चुनावी घोषणापत्र में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को लेकर कोई बड़ा ऐलान कर सकती है।

Seema Sharma

Advertising