बंगाल में BJP को रोकने के लिए नरम हिंदुत्व का दांव चल रही ममता सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 22, 2020 - 11:24 AM (IST)

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से अलकायदा के छह आतंकवादियों को गिरफ्तार करने वाली राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाया है कि राज्य में और भी लोग इस आतंकवादी संगठन के लिए काम रहे हैं। यह जानकारी एनआईए के अधिकारी ने दी। उन्होंने बताया कि गत शनिवार को मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार छह लोगों से पूछताछ में मालदा के दो लोगों की पहचान उजागर हुई जो उनके साथ काम करते थे। 

PunjabKesari

अधिकारी ने बताया, ‘पश्चिम बंगाल के अन्य जिलों के साथ-साथ दूसरे राज्यों में भी अलकायदा के सदस्य फैले हुए हैं। बल्कि, वीरवार की रात मुर्शिदाबाद के घर में होने वाली बैठक में मालदा जिले के दो लोग शामिल भी हुए थे। वे शुक्रवार सुबह वहां से गए थे और शनिवार को छह आतंकवादियों की गिरफ्तारी हुई थी।’ उन्होंने बताया कि दोनों इस समय फरार हैं और उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। एनआईए के सूत्रों के मुताबिक राज्य से गिरफ्तार छह लोगों में दो छात्र हैं और उनका कश्मीर के कुछ लोगों से करीबी संपर्क है। उन्होंने बताया कि दोनों छात्रों से जब्त कुछ सिम कार्ड, लैपटॉप और फोन से पता चला है कि उनके कश्मीर में ‘अज्ञात’ लोगों से संपर्क थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News