omicron: दिल्ली में आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू, जरूरी सर्विस रहेंगी जारी

Friday, Jan 07, 2022 - 02:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए आज रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लगेगा। इसी के साथ ही दिल्ली में नाइट कर्फ्यू भी जारी रहेगा। बता दें कि मंगलवार को केजरीवाल सारकार ने दिल्ली में नई गाइडलाइंस जारी की थीं। दिल्ली में अब अगले आदेश तक वीकेंड कर्फ्यू जारी रहेगा जो आज से लागू हो रहा है। इसी के साथ ही दिल्ली में नई गाइडलाइंस के तत्काल प्रभाव से आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी दफ्तर बंद होंगे और सरकारी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे।

 

प्राइवेट सेक्टर केवल अपने 50 फीसदी कर्मचारियों को दफ्तर बुला सकेंगे। बस स्टॉप और मेट्रो स्टेशन के बाहर जमा हो रही भारी भीड़ को देखते हुए ये निर्णय भी लिया गया है कि अब 50 फीसदी के बजाए मेट्रो और बसें अपनी पूरी क्षमता से चलेंगी लेकिन बिना मास्क के यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि राजधानी में शुक्रवार को कोरोना के करीब 17,000 मामले आने की संभावना, संक्रमण दर 17 प्रतिशत के आसपास रह सकती है।

Seema Sharma

Advertising