शादी बनी मिसाल: दहेज के नाम पर दूल्हे ने 11 लाख की बजाए लिए सिर्फ 11 रूपए

Wednesday, Nov 13, 2019 - 05:27 PM (IST)

नई दिल्ली: आपने अक्सर बेटियों के दहेज की बलि चढऩे के कई मामले सुने होंगे लेकिन समाज में आज भी ऐसे लोग हैं जिनकी पहल आईना दिखाने का काम करती है। कुछ ऐसा ही मामला राजस्थान के जयपुर में देखने को मिला जहां एक दूल्हे ने मिसाल पेश करते हुए दहेज में मिले 11 लाख रुपए वापस लौटकर सिर्फ 11 रूपए रखें। 


दहेज लेने से दूल्हे ने कर दिया मना
जानकारी मुताबिक बीएसएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात जितेंद्र सिंह जब बैंड, बाजा के साथ बारात लेकर आए तो दुल्हन पक्ष की तरफ से दहेज के नाम पर 11 लाख रुपया कैश दिया गया। जिसको उन्होंने लेने से इनकार कर दिया। जब दूल्हे ने पैसे लेने से मना किया तो लोगों के बीच कई तरह की चर्चा होने लगी।
 

दूल्हे के इस फैसले ने सभी को किया हैरान
वहीं लड़की के परिजनों ने समझा कि बाराती उनकी तरफ से शादी में की गई व्यवस्था से नाराज हैं। लेकिन लोग उस समय हैरान रह गए जब जिंतेद्र ने 11 लाख लेने के बजाये 11 रूपए नकद और नारियल वधु पक्ष से लेना मंजूर किया। दूल्हे के इस फैसले से दुल्हन के परिजन स्वयं को गौरवांवित महसूस कर रहे थे। 

Anil dev

Advertising