Heavy Rain Alert: फिर तांडव मचाएगी ''तूफानी बारिश'' , इस राज्य में हुआ अलर्ट जारी

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 07:35 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश का दौर फिलहाल थम गया है, लेकिन मौसम विभाग ने अगले सप्ताह फिर से तेज और भारी बारिश की संभावना जताई है। बालाघाट के मलाजखंड में हाल ही में भारी बारिश दर्ज की गई है, जबकि प्रदेश के कई जिलों में बारिश का कोटा भी पूरा हो चुका है। 15 सितंबर से नया मौसम सिस्टम सक्रिय होने के साथ ही पूरे प्रदेश में तूफानी बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है, जिससे प्रदेशवासियों को सतर्क रहने की जरूरत है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 15 और 16 सितंबर से नया मौसम प्रणाली सक्रिय होने के बाद पूरे प्रदेश में फिर से तूफानी बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

पूरे प्रदेश में भारी बारिश
मौसम विभाग ने पूर्वी मध्यप्रदेश में 14 और 15 सितंबर के बीच तथा पश्चिमी मध्यप्रदेश में 15 से 17 सितंबर तक अतिभारी बारिश की संभावना जताई है। फिलहाल प्रदेश में कोई सक्रिय सिस्टम नहीं है, लेकिन 15 सितंबर से नया सिस्टम बन सकता है, जिसके कारण पूरे प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है।


जानकारी के अनुसार, भोपाल, राजगढ़, रायसेन, विदिशा, अलीराजपुर, बड़वानी, कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, रतलाम, मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, सतना और उमरिया जिलों में बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। कई जिलों में बारिश का आंकड़ा 150 प्रतिशत से भी अधिक दर्ज किया गया है। विशेष रूप से श्योपुर जिले में कुल बारिश 213 प्रतिशत पहुंच चुकी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News