कोरोना संकट के बीच मौसम का बदला मिजाज, दिल्ली समेत कई राज्यों में आंधी और बारिश के आसार

Thursday, Mar 26, 2020 - 01:30 PM (IST)

नई दिल्ली: देश एक तरफ जहां कोरोना वायरस से लड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ इस बार मौसम का मिजाज लोगों की सोच से भी परे है। जहां इन दिनों गर्मी का तााप थोड़ बढ़ जाता है वहीं इस बार अभी तक बारिश और बर्फबारी हो रही है। रोहताग पास में जहां मंगलवार को बर्फबारी हुई वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 26 और 27 मार्च को दिल्ली-NCR समेत आस-पास के राज्यों में एक बार फिर बारिश की संभावना है।

 

मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण दिल्ली और NCR में इन दो दिनों में आंधी-तूफान के साथ बारिश हो सकती है। दिल्ली और पंजाब आज हल्के बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवा चलने का अनुमान जताया है। 26 से 27 मार्च की रात को पंजाब, हरियाणा, यूपी, राजस्थान में आंधी के साथ बारिश के आसार हैं तो वहीं उत्तराखंड में 27 मार्च को गरज के साथ आंधी तूफान और ओलावृष्टि की संभावना है। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की मार झेल रहे किसानों के लिए इस मौसम में बारिश होना अच्छी खबर नहीं है। इससे फसलों को नुकसान हो सकता है।

Seema Sharma

Advertising