फैक्ट चैक: क्या बारिश से कम हो सकती है कोरोना की रफ्तार, जानें पूरी सच्चाई

Sunday, May 16, 2021 - 03:46 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पिछले कुछ दिनों में देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में कमी देखने को मिली है। इस दौरान कई जगहों पर बारिश भी हुई है, तो ऐसे में लोग मानने लग गए हैं कि बारिश की वजह से ही कोरोना के मामलों में कमी आई है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक मैसेज भी वायरल होने लगा है, जिससे लोग भ्रमित हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले मैसेज में लिखा है कि बड़ी राहत भरी खबर है कि मौसम परिवर्तन होने व बारिश की वजह से संक्रमण की रफ्तार रूक रही है।

इस मैसेज के वायरल होने के बाद सरकारी सूचना एजेंसी प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्ट चेक टीम ने इस वायरल मैसेज को लेकर एक ट्वीट किया है।

 

पीआईबी का कहना है कि कोरोना की रफ्तार केवल ठीक से मास्क पहननें, बार-बार हाथ धोएं/सैनीटाइज करने और सुरक्षित शारीरिक दूरी (दो गज) बनाएं रखने से ही कम हो सकती है। उन्होंने कहा है कि कोरोना पर मौसम के बदलाव का कोई असर नहीं होता है और यह साबित भी हो चुका है।

Hitesh

Advertising