हथियार लूटने वाला एस.पी.ओ. आतंकियों के संपर्क में था : डीजीपी

Saturday, Sep 29, 2018 - 10:59 PM (IST)

श्रीनगर : पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) दिलबाग सिंह ने शनिवार को कहा कि पी.डी.पी. विधायक ऐजाज अहमद मीर के आधिकारिक आवास से हथियार लेकर फरार होने वाला विशेष पुलिस अधिकारी (एस.पी.ओ.) के संबंध में पुलिस को कुछ सबूत मिले हैं। सिंह ने कहा कि एस.पी.ओ. आतंकियों के संपर्क में आया था और पुलिस कई सबूतों पर काम कर रही है। बता दें कि विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) आदिल बशीर श्रीनगर शहर के जवाहर नगर इलाके में विधायक के आधिकारिक आवास से शुक्रवार को 8 राइफलें और उनकी निजी पिस्तौल लेकर भाग गया था। 


आज यहां उतर कश्मीर के बांडीपुरा जिला में समारोह से इतर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि जिन लोगों की गैर जिम्मेदारी की वजह से घटना हुई उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। जिन्होंने जिम्मेदारी से अपना कर्तव्य नहीं किया है उनके साथ कड़ाई से निपटा जाएगा। यह पूछे जाने पर कि क्या विधाय ऐजाज अहमद मीर से पुलिस द्वारा पूछताछ की जाएगी पर डी.जी.पी. ने कहा कि मैं इस वक्त इसके बारे में कुछ भी नहीं कह सकता लेकिन अगर मामले की जांच के दौरान आवश्यकता पड़ी तो किसी से भी सवाल किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि चुनावों के बारे में चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि सबकुछ सुचारु रुप से चल रहा हैं और नागरिक प्रशासन भी अपना काम कुशलता से कर रहा है। 

Monika Jamwal

Advertising