Badlapur Protests: 'हमें 1500 रुपए नहीं चाहिए, हमें अपनी लड़कियों की सुरक्षा चाहिए', महाराष्ट्र की प्रदर्शनकारी महिलाएं

punjabkesari.in Tuesday, Aug 20, 2024 - 07:08 PM (IST)

नेशनल डेस्क: एक प्रतिष्ठित स्कूल में पढ़ने वाली दो चार वर्षीय लड़कियों के यौन शोषण के खिलाफ बदलापुर रेलवे स्टेशन पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। वहीं कुछ महिला प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को महाराष्ट्र की महायुति सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री मांझी लड़की बहिन योजना के तहत 1,500 रुपए की सहायता नहीं चाहिए, बल्कि अपनी बेटियों की सुरक्षा चाहिए। मंगलवार को सैकड़ों प्रदर्शनकारी बदलापुर रेलवे स्टेशन पर एकत्र हुए और पटरियों को अवरुद्ध कर दिया, जिसके कारण कई ट्रेनें विलंबित हो गईं। 

'बेटियां सुरक्षित नहीं रहेंगी तो हम इन पैसों का क्या करेंगे' 
एक महिला प्रदर्शनकारी ने महाराष्ट्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा, "हमें लड़की बहन योजना नहीं चाहिए। हमें आपके 1,500 रुपए नहीं चाहिए। अगर हमारी बेटियां सुरक्षित नहीं रहेंगी तो हम इन पैसों का क्या करेंगे?" एक अन्य महिला प्रदर्शनकारी ने कहा, ''हमें दही हांडी कार्यक्रम में कोई सेलिब्रिटी नहीं चाहिए। लेकिन हमें न्याय चाहिए। अगर आप ऐसी स्थिति में यहाँ नहीं आ सकते तो आप राजनेताओं का क्या फायदा? आप हमें प्यारी बहनें कहते हैं, फिर आप लड़की बहन की बेटियों को न्याय देने के लिए कहां हैं?"
PunjabKesari
'लड़की बहिन की बेटियों को पहले न्याय दो'
घटना के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर करते हुए एक और महिला ने कहा, "लड़की बहिन की बेटियों को पहले न्याय दो। हमें आपका पैसा नहीं चाहिए। आपके 1500 रुपए से कुछ नहीं होगा। हम अपने बच्चों को छोड़कर प्रशासन पर भरोसा करके काम पर जाते हैं। अगर हमारे बच्चे सुरक्षित नहीं हैं, तो हम काम क्यों करें? हमें आपकी लड़की बहिन योजना नहीं चाहिए।" एक अन्य महिला प्रदर्शनकारी ने राज्य सरकार से बच्चों को सुरक्षित रखने को कहा।
PunjabKesari
क्या मेरी बेटी सुरक्षित है?
उन्होंने कहा, "अगर ऐसी घटनाएं होती रहीं, तो हमें अपनी बेटियों को घर से बाहर निकलने की अनुमति देने से पहले कई बार सोचना पड़ेगा। क्या मेरी बेटी सुरक्षित है? हम बच्चों को हर दिन गुड टच, बैड टच सिखाते हैं। अगर वयस्क (यौन उत्पीड़न करने वाले) यह नहीं समझते कि गुड टच और बैड टच क्या होता है, तो इसका क्या फायदा है?" एक अन्य महिला प्रदर्शनकारी ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, "मैं सभी महिलाओं से कहूंगी कि आपको लड़कियों को गुड टच, बैड टच के बारे में नहीं सिखाना चाहिए। बच्चों को, खासकर लड़कों को सबसे पहले यह सिखाना जरूरी है कि महिलाओं का सम्मान किया जाना चाहिए।"
PunjabKesari
यौन शोषण मामले की जांच के लिए SIT गठित 
ठाणे जिले में मंगलवार को बदलापुर बंद के आह्वान के बीच बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और रेलवे ट्रैक पर भी जमा हुए और स्कूल में सफाईकर्मी द्वारा दो लड़कियों के साथ किए गए जघन्य यौन शोषण के खिलाफ प्रदर्शन किया। आक्रोशित अभिभावकों सहित प्रदर्शनकारी केवल स्कूल के प्रधानाचार्य, कक्षा शिक्षक, दो अन्य के निलंबन तथा स्कूल प्रबंधन द्वारा लिखित माफी मांगे जाने से संतुष्ट नहीं हैं। हालांकि अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन लोग यह भी मांग कर रहे हैं कि स्कूल प्रशासन वहां पढ़ने वाली लड़कियों की सुरक्षा की गारंटी दे। वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने बदलापुर यौन शोषण मामले की जांच SIT द्धारा करने के निर्देश दिए हैं। 
 

यह भी पढ़ें: बदलापुर यौन शोषण मामले की जांच करेगी SIT, बच्चियों से दरिंदगी की घटना पर जल उठा शहर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News