पाक और भारत का रिश्ता होना चाहिए बेहतर : जुल्फिकार

Tuesday, Dec 19, 2017 - 12:05 PM (IST)

 पुंछ :मंत्री चोधरी जुल्फकार अली ने भारत-पाक के बेहत्तर रिश्तों की कामना की है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी यह चाहती हैकि पाकिस्तान के साथ हिन्दोस्तान के रिश्ते बेहतर हों क्योंकि दोनों मुल्कों के रिश्ते खराब होने का असर दिल्ली में टी वी चैनलों पर बैठे लोगों पर नहीं होता है। हिन्दोस्तान पाकिस्तान के बीच खराब रिश्तों का असर बालाकोट के लोगों को,सलोत्री के लोगों को खास कर नियंत्रण रेखा पर बसने वाले पुंछ राजोरी को लोगों को भुगतना पड़ता है। इस लिए हम यह दुआकरते हैं कि हिन्दोस्तान और पाकिस्तान के हुकमराणों को खुदा बेहतर रिश्ते बनाने की तोफीक अदा फरमाए। 


मंत्री  डाक बंगले में पी डी पी कार्यकर्ताओं की एकसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमने हमेशा से पाकिस्तान के साथ बेहतर रिश्तों का प्रयास किया है और आगे भी करते रहेंगे। हमारा प्रयास झंगड मीरपुर,आर एस पुरा  सियालकोट औरकारगिल स्कर्दू से पाकिस्तान के बीच रास्ते खोलने का है। महबूबा मुफ्ती जी का प्रयास है कि जम्मू कश्मीर मध्य ऐशिया के बीच एक मुख्यद्धार बने, एक माडल बने, क्योंकि हम नियंत्रण रेखा के आस पास बसने वाले लोगों की बेहतरी चाहते हैं। नियंत्रण रेखा के लोगों की समस्या थी कि गोलाबारी के दोरान जान बचाने के लिए उनके पास कोई आसरा नहीं था तो राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार से बात कर नियंत्रण रेखा के आस पास निजी और समुदायिक बंकरों का काम शुरू करवाया है।
 

Advertising