हम नकारात्मकता और न उम्मीदी को अपने पर हावी नहीं होने देंगे: फारूक अब्दुल्ला

Thursday, Nov 08, 2018 - 12:09 PM (IST)

 श्रीनगर: नैशनल कान्फ्रेंस के प्रधान डा फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि कश्मीर में हालात काफी खराब हो गये हैं। उन्होंने कहा कि हालात कब्रिस्तान जैसे हैं पर हमे नकारात्मकता और नउम्मीदी को अपने आप पर हावी नहीं होने देना चाहिये। श्रीनगर से सांसद अब्दुल्ला ने भारत और पाकिस्तान की सरकारों से रूकी हुई वार्ता प्रक्रिया को फिर से शुरू करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के विवाद को हल करना आवश्यक है और इसके लिए बातचीत ही एकमात्र साधन है।


उड़ी में एक रैली को संबोधित करते हुये डा अब्दुल्ला ने कहा कि पता नहीं वो दिन कब आएगा जब जम्मू कश्मीर के लोग अमन और खुशहाली के माहौल में चैन की सांस लेंगे। जब उन्हें असुरक्षा का अहसास नहीं होगा। जब लोग दिल से जियेंगे। अब्दुल्ला ने कहा, मुझे मौजूदा स्थिति किसी कब्रिस्तान से कम नहीं लगती है। यह इतिहास का सबसे बुरा दौर है। वो दिन आएगा जब लोगों का संघर्ष तख्ता पलट कर देगा। उन्होंने कहा कि हमे मोहम्मद के बताए रास्ते पर चलना है और यही रास्ता सही है।
 

Monika Jamwal

Advertising