कोरोना को लेकर भूटान के प्रधानमंत्री का चिंताजनक बयान- "वायरस न रोका तो हम हो जाएंगे खत्म "

Monday, May 24, 2021 - 06:20 PM (IST)

थिंपूः कोरोना वायरस महामारी को लेकर भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग का चिंताजनक बयान सामने आया है। प्रधानमंत्री लोटे ने देश में कोविड के खतरे को देखते हुए कहा कि यदि अभी वायरस पर काबू नहीं किया गया तो हम खत्म हो जाएंगे। शुक्रवार को देश को संबोधन दौरान प्रधानमंत्री शेरिंग ने  जनता को डेढ़ साल बाद भी बरकरार महामारी के खतरे की याद दिलाई।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भूटान क्षेत्र में  कोरोना से बदतर हालात को  महसूस कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी तैयारियों के बावजूद इस बात की गारंटी नहीं कि जो भारत झेल रहा है वही भूटान नहीं झेलेगा। उन्होंने कहा, 'दक्षिणी सीमा का खतरा अब पूर्व तक पहुंच गया है। यदि हम सावधान नहीं रहे तो पड़ोसी देश की तरह ही परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।'

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि SARS-CoV-2 वायरस तेजी से म्यूटेशन कर रहा है और यह अधिक संक्रामक होता जा रहा है। उन्होंने बताया कि देश धीरे-धीरे सभी ओर से खतरे से घिरता जा रहा है और यदि पर्याप्त उपाय नहीं किए गए और लोगों ने रोकथाम के उपाय नहीं किए तो वायरस को देश में घुसने में देर नहीं लगेगी।

 

Tanuja

Advertising