परिसीमन आयोग की कार्यवाही में भाग लेने पर संयुक्त निर्णय नहीं लिया गया: पीएजीडी

Monday, Jul 05, 2021 - 10:31 PM (IST)


श्रीनगर : गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) ने सोमवार को कहा कि परिसीमन आयोग की कार्यवाही में शामिल होने पर कोई संयुक्त निर्णय नहीं लिया गया है और आयोग के सदस्यों से मिलना है या नहीं, इसका फैसला गठबंधन के दलों पर छोड़ दिया गया है।

 

पीएजीडी के प्रवक्ता और माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता एम वाई तारिगामी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "जहां तक पीएजीडी का सवाल है, हमारा रुख यह है कि यह स्वायत्त समूह हैं और संबंधित राजनीतिक दल इस पर निर्णय लेगा। पार्टियों को जो भी ठीक लगता है वह उस प्रकार कदम उठाएंगी।"

 

परिसीमन आयोग ने मंगलवार को केंद्र शासित क्षेत्र में अपने दौरे के दौरान जम्मू कश्मीर के सभी राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और पंजीकृत राजनीतिक दलों को अलग-अलग बैठक के लिए आमंत्रण दिया है। 

 

न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई (सेवानिवृत्त) के नेतृत्व में आयोग छह जुलाई से नौ जुलाई के बीच जम्मू कश्मीर का चार दिवसीय दौरा करेगा राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेगा।

Monika Jamwal

Advertising