जयशंकर से मुलाकात के बाद बोले US विदेश मंत्री पोम्पिओ, हम मिलकर बड़े-बड़े काम कर सकते हैं

Wednesday, Jun 26, 2019 - 03:39 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से बुधवार को मुलाकात की और भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के तौर-तरीकों पर चर्चा की। वहीं जयशंकर से मुलाकात के बाद माइक पोम्पिओ ने कहा कि जब दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के 1.7 अरब लोग एक साथ आते हैं तो हम बड़े काम कर सकते हैं वहीं पोम्पिओ के साथ बैठक के बाद जयशंकर ने कहा कि ऊर्जा, व्यापार मुद्दों, लोगों का लोगों से संपर्क, अफगानिस्तान, खाड़ी और भारत-प्रशांत क्षेत्र जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। भारत-अमेरिकी रणनीतिक साझेदारी गहन और व्यापक समन्वय पर आधारित है।

आतंकवाद पर, मैंने ट्रंप प्रशासन के मजबूत समर्थन के लिए प्रशंसा व्यक्त की है। वहीं पोम्पिओ ने कहा कि अमेरिका-भारत की साझेदारी नई ऊंचाइयों पर पहुंचने लगी है। इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दोनों नेताओं की मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया था कि करीबी मित्र का स्वागत करते हुए। भारत-अमेरिका के बीच उच्च स्तर के आदान -प्रदान पर जोर देते हुए, विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने चुनाव के बाद भारत आई पहली अमेरिकी हस्ती पोम्पिओ का गर्मजोशी से स्वागत किया।

Seema Sharma

Advertising