हम तेलंगाना में टीआरएस को सबसे बड़ी चुनौती देने वाले दल हैं : भाजपा

Thursday, Sep 06, 2018 - 10:33 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि वह तेलंगाना विधानसभा चुनाव में टीआरएस को सबसे बड़ी चुनौती देने वाला दल होगा क्योंकि कांग्रेस की कोई साख नहीं है और वह काफी बंटी हुई पार्टी है। 

तेलंगाना मंत्रिमंडल ने विधानसभा का कार्यकाल पूरा होने से कई महीने पहले ही उसे भंग करने की सिफारिश की है। दरअसल तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) की यह उम्मीद है कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के करिश्मे और विभाजित विपक्ष से पार्टी को फिर सत्ता में पहुंचने में मदद मिलेगी।

भाजपा प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य जी वी एल नरसिम्हा राव ने कहा, ‘‘भाजपा टीआरएस के लिए सबसे बड़ी चुनौती देने वाली पार्टी होगी क्योंकि कांग्रेस की कोई साख नहीं है और वह काफी बंटी हुई पार्टी है। भाजपा ही एकमात्रात्र ऐसा दल है जिसका शासन का सकारात्मक एजेंडा है और वह विजयी होकर उभरेगा। तेलंगना में त्रिकोणीय मुकाबला में भाजपा को असाधारण लाभ होगा। ’’     

Pardeep

Advertising