कश्मीर शांति के लिए हुरिर्यत से बात करेगी सरकार : राम माधव

Tuesday, Jun 05, 2018 - 04:01 PM (IST)

श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी के जम्मू कश्मीर इंचार्ज राम माधव ने मंगलवार को कहा कि नई दिल्ली ने रमादान के महीने में कश्मीर में एकतरफा सीजफायर को सदभावना का तरीका बताया और कहा कि अगर आतंकवादी नहीं रूकते हैं तो सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई करने को आजाद हैं। राम माधव ने कहा कि सरकार कश्मीर में हर किसी से बात करने को तैयार है और इसमे हुरिर्यत भी शामिल है और इसके साथ ही यह भी कहा कि सीजफायर तभी जारी रहेगा जब आतंकी भी चुप रहेंगे।


भाजपा नेता ने कहा कि पिछले दो-अढाई वर्षों में कश्मीर में सुरक्षाबलों ने छह सौ आतंकियों को ठिकाने लगाया है। पहले सुरक्षाबल आतंकियों को लेकर कड़ा रूख अपना रहे थे पर रमजान के मुबारक महीने में एक तरफा सीजफायर किया गया है। गौरतलब है कि राजनाथ सिंह भी 7 जून से जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वह बार्डर फायरिंग के पीड़ितों से भी मुलाकात करेंगे।
 

Monika Jamwal

Advertising