आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश नाकाम करने को लेकर पुलिस, सेना सतर्क: पुलिस महानिरीक्षक

Tuesday, Jan 12, 2021 - 02:34 PM (IST)


जम्मू : नियंत्रण रेखा के पार से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की आतंकवादियों की कोशिश नाकाम करने को लेकर पुलिस और सेना पूरी तरह सतर्क है। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह बात कही। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सीमा से सटे जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवाद को दोबारा बढ़ावा देने के प्रयास किए गए थे। पिछले कुछ महीनों में मेंढर-पुंछ जिले में छह आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

पुंछ जिले की सुरक्षा व्यवस्था एवं आतंकवाद-रोधी अभियानों का जायजा लेने पहुंचे जम्मू संभाग के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने कहा, ' हमारे पास सूचनाएं हैं कि आतंकवादी घुसपैठ के इरादे से नियंत्रण रेखा के पास एकत्र हुए हैं। उनके प्रयास को विफल करने के लिए पुलिस और सेना पूरी तरह सतर्क है।'

उन्होंने कहा कि मेंढर-पुंछ सीमाक्षेत्र में पिछले करीब 10-12 वर्षों से शांति हैं। सिंह ने कहा, ' यहां कोई आतंकवादी गतिविधियां नहीं थीं। हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी और युवाओं की भर्ती के जरिए इस क्षेत्र में आतंकवाद को दोबारा बढ़ावा देने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।'

Monika Jamwal

Advertising